उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के बकेवर थाना क्षेत्र के आलमपुर गाँव में कल दोपहर बाजार जा रहे भट्ठा मजदूर की अचानक हालत बिगड़ गई। जिसकी रोड किनारे ही गिरकर मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतक के शव को कब्जे में लेकर घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। परिजनों के अनुसार उसकी लू लगने से मौत हुई है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के आलमपुर गांव निवासी केशन का 45 वर्षीय पुत्र राजेश भट्ठे में मजदूरी करता था। कल दोपहर वह बाजार करने के लिए घर से निकला था। तभी रोड किनारे उसकी अचानक हालत बिगड़ गई और कुछ ही देर बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे गांव के लोगों ने राकेश को देख उसके परिजनों को सूचना दिया। मौके पर पहुंचे परिजनों ने इसकी सूचना पुलिस को दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतक के परिजनों ने बताया कि उसकी मौत लू लगने से हुई है। जो अपने पीछे पत्नी सुफला देवी, 24 वर्षीय पुत्र सुधीर व अतुल को रोता बिलखता छोड़ गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

