उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जाफरगंज थाना क्षेत्र के डिघरूवा गाँव में संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार बिंदकी कोतवाली क्षेत्र के जनता गांव निवासी मिठाईलाल ने अपनी 25 वर्षीय पुत्री पूनम देवी की शादी छह वर्ष पूर्व डिघरूवा गांव निवासी स्व. महावीर के पुत्र सुनील उर्फ छोटा सोनकर के साथ की थी। बताते हैं कि बीती देर शाम संदिग्ध अवस्था में उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस मृतिका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जाँच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस पहुंचे मृतिका के भाई कमल कुमार ने बताया कि कल दोपहर ससुरालीजन उसे धूप में रखे थे और दहेज की मांग कर रहे थे। इसी बीच उसकी बहन को लाठी-डंडो से बुरी तरह मारापीटा गया। रात आठ बजे घर के अंदर उसकी बहन की हत्या कर दी गई। मृतिका पूनम देवी के भाई कमल कुमार ने पति, ननंद लक्ष्मी, देवर ननकू, पवन, जेठ कमलेश, सास बिटान के खिलाफ तहरीर दी है। पुलिस ने पति सुनील को हिरासत में ले लिया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share