उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर गांव की मोड़ के समीप कानपुर से प्रयागराज जा रही मारुति ब्रेजा कार अनियंत्रित होकर खंदक में चली गई। जिसमें सवार तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर कोतवाली पुलिस पहुंच कर मौका मुआयना करते हुए तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लि भेज दिया।घटना स्थल पर पुलिस उपाधीक्षक भी मौजूद रहे कार सवार अमृतसर से कोलकाता जा रहे थे।

जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र में शुक्रवार को सड़क हादसे में सड़क रंग लाल हो गया। सड़क हादसे में मारुति ब्रेजा कार में सवार होकर 45 वर्षीय जसवीर पुत्र जोगेंदर सिंह 25 वर्षीय हरचरन प्रीत पुत्र मलप्रीत सिंह एवं गुरप्रीत सिंह पुत्र जगतार सिंह निवासी अमृतसर पंजाब प्रयागराज के रास्ते कोलकाता जा रहे थे। तभी कोतवाली क्षेत्र के भोगलपुर मोड़ के समीप कार अनियंत्रित होकर गहरे खंदक में में चली गई। जिसमें सवार तीनों लोगों की दर्दनाक मौत हो गई।घटना की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला मुख्यालय भेज दिया। इस मौके पर पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय, कार्यवाहक कोतवाली प्रभारी दिनेश चंद्र मिश्रा के साथ पुलिस बल मौजूद रहा। पुलिस उपाधीक्षक बृजमोहन राय ने बताया कि मृतक परिजनों को सूचना भेज दिया गया है। और तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

