उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अपने दोस्त के साथ दोस्त की ससुराल जाने के लिए युवक घर से निकला था। देर शाम जब घर वापस नहीं आया तो पत्नी ने फोन लगाया तो फोन बंद आ रहा था। इसके बाद पत्नी ने अपने युवक के बहनोई के पास फोन करके बताया कि घर नहीं आए हैं। जिस पर बहनोई ने भी फोन करके जानकारी लेना चाहा तो फोन बंद आ रहा था। सुबह पांच बजे पुलिस द्वारा जानकारी मिली कि युवक का शव रोड किनारे बरामद हुआ है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जानकारी के अनुसार सदर कोतवाली क्षेत्र के रिफ्यूजी कॉलोनी पीरनपुर निवासी 32 वर्षीय रोहित सिंह चौहान पुत्र शिवमंगल सिंह चौहान तीन माह पहले मीटर रीडिंग का काम करता था। लेकिन शराब की लत लगने के कारण मीटर रीडिंग का काम भी छोड़ दिया था। मीटर रीडिंग का काम छोड़ने के बाद युवक अपने बहनोई ऋषि सिंह के साथ किनले कंपनी की एजेंसी लेकर काम करता था। जिससे अपने परिवार का भरण पोषण करता था। बृहस्पतिवार की दोपहर 3 बजे अपने दोस्त विजय शुक्ला पुत्र संतोष शुक्ला निवासी सिविल लाइन फतेहपुर के साथ ससुराल खागा के लिए घर में बता कर बाइक से निकाला था। बहनोई ऋषि सिंह ने पांच बजे फोन करके अपने पास कुछ काम के लिए बुलाया। लेकिन युवक वहां भी नहीं पहुंचा। और फोन बंद कर लिया। देर शाम जब युवक घर वापस नहीं पहुंचा। तो पत्नी ने फोन लगाया फोन बंद आ रहा था। पत्नी ने जानकारी लेने के लिए बहनोई ऋषि सिंह से फोन करके पूछा और बताया कि घर नहीं आए हैं। बहनोई ने भी फोन करके जानकारी लेना चाहा तो फोन बंद आ रहा था। दोनों ने रास्ते में कई जगह शराब पीया और एक ढाबे में खाना खाकर फतेहपुर के लिए जा रहे थे। जैसे ही थरियांव थाना क्षेत्र के बहिलापुर मोड़ के पास पहुंचे। तो दोनों में नशेबाजी को लेकर मारपीट शुरू हो गई। तभी गुस्से में आकर दोस्त ने ईंट से प्रहार कर दिया। जिससे युवक की मौके पर दर्दनाक मौत हो गई। देर रात पुलिस को सूचना मिली कि हाइवे किनारे एक शव पड़ा हुआ है। जैसे ही पुलिस मौके स्थल पर पहुंची तो। वहीं घटना को अंजाम देने वाला दोस्त मौके पर बैठा मिला। और गुनाह स्वीकार किया। तब पुलिस ने शव की पहचान रोहित सिंह चौहान के रूप में किया। देर रात्रि क्षेत्राधिकारी थरियांव व अपर पुलिस अधीक्षक फतेहपुर घटनास्थल का निरीक्षण लेने के लिए मौके पर पहुंचे। फॉरेंसिक टीम भी साक्ष्य जुटाने के लिए मौके पर पहुंची। सुबह 5:00 बजे पुलिस ने जरिए फोन परिजनों को सूचना दी। मौत की खबर मिलते ही पत्नी शालू बहन अंजू, गुंजन व भाई राजेश चौहान, सत्येंद्र चौहान का हाल बेहाल रहा। मृतक के एक डेढ़ साल की बेटी भी सिद्धी है। परिजनों की तहरीर के अनुसार पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share