उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र में हुई लूट का खुलासा करते हुए तीन आरोपियों को लूट के रुपयो के साथ गिरफ्तार कर घटना में उपयोग की गई मोटरसाइकिल, एक अदद तमंचा 315 बोर व कारतूस, 03 अदद एंड्रॉइड मोबाइल आदि बरामद किया।

थानां क्षेत्र में 27 मई को बरियापुर मोड के पास अतुल तिवारी पुत्र लक्ष्मीकांत तिवारी निवासी औरेई थाना थाना थरियांव को 03 अज्ञात व्यक्तियों द्वारा गोली मारकर 2,60000 रुपये लूट कर लिया था। वादी पंकज तिवारी द्वारा दी गयी तहरीरी के आधार पर अज्ञात में मुकदमा पंजीकृत गया था। आज मुखबिर की सूचना पर एसओजी० की संयुक्त टीम द्वारा कोर्रा सादात मोड़ के पास से विनोद पासवान पुत्र रघुनाथ पासवान निवासी अहिमात मजरे जानिकपुर थाना असोथर, सबी पुत्र कैलाश पासवान निवासी ग्राम टीकर थाना असोथर को गिरफ्तार किया गया और बाल अपचारी पुलिस हिरासत में लिया गया व इनके निशादेही पर आरोपी अनिल पासवान को उसके गांव से गिरफ्तार किया गया। उसकी निशादेही पर लूट से संबंधित नगद 102000 रुपये, घटना में उपयोग सीटी-100 मोटर साइकिल, एक अदद तमंचा व एक कारतूस 315 बोर, लूट के पैसे से खरीदा गया मोबाइल आदि बरामद किया गया। विधिक कार्यवाई की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share