उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के किशनपुर थाना क्षेत्र के नरैनी कस्बा के समीप एक डिग्री कालेज के समीप बुधवार की शाम खस्ताहाल सड़क के चलते अनियंत्रित होकर बाइक सवार गिर जाने के कारण घायल हो गया। जिसकी जानकारी होते ही परिजनों ने आनन-फानन में उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हरदो लें गये। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिसकी देर रात उपचार दौरान मौत हो गयी। बताया जाता है कि खागा तहसील क्षेत्र के विजयीपुर ब्लांक के नरोत्तमपुर मजरे असदुल्ला नगर सिठियानी निवासी श्यामबाबू पाल बाइक से मोगरिहापुर गांव से होकर नरैनी कस्बा सब्जी लेने जा रहा था।

तभी बाइक सवार जैसे ही श्री ज्वाला प्रसाद डिग्री कालेज के समीप पहुंचा तभी सड़क में गड्ढे होने के कारण बाइक अनियंत्रित होकर गिर गयी। जिससे शरीर पर चोटें आ जाने के कारण बेहोश हो गया। राहगीरों ने एम्बुलेंस की मदद से खागा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भेजवा गया। जहां पर डाक्टरों ने गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल के लिए रिफर कर दिया। जिला अस्पताल में चिकित्सको ने उपचार किया लेकिन हालत बिगड़ते देख कर कानपुर के लिए रिफर कर दिया। जहां पर देर रात उपचार दौरान युवक की मौत हो गयी। मौत की खबर सुनते ही पत्नी निशा देवी, भूपेंद्र कुमार व शिवम पाल सभी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share