उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के खेसहन गाँव में गुरूवार की देर शाम संदिग्ध अवस्था में महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर लिया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वहीं मृतिका के चाचा ने पति सहित ससुर पर दहेज की मांग पूरी न होने पर हत्या कर फांसी पर लटकाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थरियांव थाना क्षेत्र के सुकुई गांव निवासी कल्लू ने अपनी 25 वर्षीय पुत्री शकुंतला की शादी 14 जुलाई 2020 को खेसहन गांव निवासी विजय के पुत्र रामकरन के साथ की थी। बताते हैं कि गुरूवार की देर शाम महिला ने घर के अंदर फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। वही पोस्टमार्टम हाउस में मृतिका के चाचा कृष्ण कुमार ने बताया कि शादी के बाद से ही पति व ससुर दहेज में साठ हजार रूपए की मांग को लेकर आए दिन उसकी भतीजी को मारते-पीटते थे। इससे पूर्व शराब के नशे में दो बार दामाद ने मारा था। जिससे वह मायके आ गई थी। समझा-बुझाकर वापस भेज दिया था लेकिन कल पति ने अपने पिता के साथ मिलकर पहले भतीजी को मारापीटा उसके बाद हत्या कर शव को फांसी पर लटका दिया। पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share