
उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हुसैनगंज थाना क्षेत्र के सकूलपुर मजरे फर्शी गाँव में गुरूवार की दोपहर घर से निकले 18 वर्षीय युवक का शव गांव के बाहर पेड़ से लटका हुआ मिला तो क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल कर रही है। वहीं पिता ने गांव के ही एक युवक पर हत्या का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार थानां क्षेत्र के सकूलपुर मजरे फर्शी गांव निवासी आनंद पाल का पुत्र विष्णु पासी गुरूवार की दोपहर घर से निकल गया था। काफी देर बीत जाने पर जब वह नहीं लौटा तो परिजनों ने उसकी खोजबीन शुरू कर दी लेकिन उसका कोई सुराग न लगा। देर शाम सात बजे चरवाहों की जानकारी पर परिजन मौके पर पहुंचे। देखा कि पुत्र नीम के पेड़ पर फांसी के फंदे पर लटका है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज घटना की जांच पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता आनंद पाल ने गांव के ही मुन्ना लाल पर हत्या का शंक जाहिर करते हुए बताया कि तीन वर्ष पूर्व भी उसके पुत्र को मारापीटा था। कारण पूछने पर बताया कि उसकी पुत्री के साथ पुत्र का प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जिसको लेकर वह अंदर ही अंदर खुन्नस रखता था। जिसके कारण उसने पुत्र की हत्या कर दी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

