उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के राधानगर थाना क्षेत्र के रमवां रेलवे क्रांसिंग के समीप शुक्रवार की सुबह राहगीरों की सूचना पर पुलिस ने रेलवे के सेवानिवृत्त चालक का शव बरामद जांच पड़ताल कर रही है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के मिठनापुर गांव निवासी वृद्ध लगभग 72 वर्षीय अयोध्या प्रसाद रेलवे में चालक के पद से सेवानिवृत्त हुए थे। बताते हैं कि गुरूवार की दोपहर वह घर से निकल गए थे। लेकिन वापस घर नहीं आए। परिजनों ने उनकी काफी खोजबीन की लेकिन कोई सुराग न लगा। आज सुबह गांव के ही कुछ लोगों ने रमवां क्रासिंग के समीप अयोध्या प्रसाद का शव देखकर परिजनों को सूचना दी। जिस पर रोते-बिलखते परिजन मौके पर पहुंचे। सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के मौसेरे भाई बलवंत ने बताया कि हो सकता है कि अधिक गर्मी के कारण उनकी मौत हो गई हो।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share