उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा गाँव में गुरूवार की सुबह खेत में झाड़ी हटाने को लेकर युवक को गांव के ही पिता-पुत्र सहित तीन लोगों ने धारदार हथियार मारकर गंभीर रूप से घायल कर दिया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी हालत गंभीर देखते हुए कानपुर के लिए रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार चौफेरवा गांव निवासी प्रसाद का 45 वर्षीय पुत्र राममनोहर गुरूवार की सुबह छह बजे अपने खेत में काम करने गया था। वहीं गांव के ही धर्मपाल ने उसके खेत में झाड़ी डाल दिया था। जिस पर धर्मपाल के पुत्र सोनू से झाड़ी हटाने को कहा तो वाद-विवाद शुरू हो गया।

तभी सोनू ने उसे धारदार हथियार से मारकर घायल कर दिया। इसी बीच बीच-बचाव करने पहुंचे धर्मपाल के 15 वर्षीय पुत्र दिलीप व जगराम के 25 वर्षीय पुत्र बबलू को भी हमलावरों ने मारापीटा। घटना के बाद सभी लोग मौके से फरार हो गए। परिजन घायल को लेकर थाने पहुंचे। जहां से उसे सदर अस्पताल इलाज के लिए भेज दिया। पीड़ित के पुत्र कुलदीप ने बताया जब पिता ने विरोध किया तो सोनू ने ताबड़तोड़ चाकू से हमला कर दिया जिससे पिता जी घायल हो गए है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

