उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा कस्बे के बैंक आफ बडौदा शाखा में विदाई समारोह आयोजित किया गया। इस विदाई के मौके पर शाखा प्रबंधक सत्यनारायण कुमार को भूतपूर्व फौजी रामकुमार ने बैज लगा कर स्वागत किया। वही समाज सेवी विनोद केशरी ने शाखा प्रबंधक को शाल और माला डाल कर स्वागत करते हुए गले मिले। इसके अलावा रिटायर्ड बैंक मैनेजर इलियास सर को बैज लगा सम्मान किया गया। वही बैक कर्मचारियों की ओर से भी शाखा प्रबंधक को गिफ्ट भेट किया गया। विदाई समारोह के दौरान कर्मचारियों के आंखों में आसूं छलक पड़े। तो वही शाखा प्रबंधक सत्यनारायण कुमार के आंखों में भी आसूं छलक पडे़। विदाई समारोह के दौरान शाखा प्रबंधक सत्यनारायण कुमार ने सभी ग्राहकों को आभार व्यक्त करते हुए बताया कि बैंक से छोटे छोटे लघु व्यापार बढाने के लिए सभी योजनाओं को ग्राहकों को लाभ दिया जाता है। और किसान केडिट से किसानों के लिए समय समय पर पैसे दिया जाता है। जिससे किसानों के फसलों के लिए पैसे की कभी कमी नहीं पडे़गी। और किसानों की आमदनी बढती रहेगी। उन्होंने बताया कि हसवा बैंक आंफ बडौदा की दो वर्ष पूर्व 107 करोड़ के सापेक्ष मेरे कार्यकाल में 135 करोड़ का प्रगति किया गया। हमारे बैंक के कर्मचारी भी ग्राहकों की सेवा के लिए सेवा के तैयार रहते हैं। कार्यक्रम का संचालन विनोद केशरी ने किया। इस मौके पर हसराज तिपाठी, मनीष गुप्ता, शशिकांत, यशवंत, हदेश सिंह, संदीप श्रीवास्तव, भूपेंद्र गुप्ता, आनन्द प्रकाश, आशुतोष कुमार, राकेश कुमार, एवं उदय भान सिंह, विजय भान सिंह,गुफरान, रोहित विश्वकर्मा, दीपू गुप्ता, कमलेश कुमार, सहित अन्य जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
