उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नगर में रेलवे लाइन के उस पार आज गुरुवार को चौथी टँकी निर्माण के लिये अधिषासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य व चेयरमैन प्रतिनिधि रामगोपाल सिंह ने मौके पर पहुंचकर टंकी निर्माण के लिये जगह की नाप किया और खागा चेयरमैन गीता सिंह व वार्ड सभासद शोभा गुप्ता ने उस जगह का भूंमी पूजन कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया। अभी तक खागा नगर पंचायत क्षेत्र में दूर के वार्डो में पानी की सप्लाई नही हो रही थी जिससे उन वार्डो की जनता हैंडपम्पों से ही पानी पीते थे गर्मियों में पानी का स्टेटस कम हों जाने पर हैंडपम्प पानी देना बंद कर देते थे।

जिससे लोगों को पानी के लिये परेशान होना पड़ता था। इस समाधान के लिये खागा चेयरमैन गीता सिंह व अधिषासी अधिकारी लाल चन्द्र मौर्य ने इस समस्या से निजात पाने के लिये इन वार्डो में छोटी छोटी टंकियों का निर्माण करवाकर हर गलियों में पाइप लाइन विछवा दिया है। जिससे अब हर घर को पानी हर समय मिलता रहता है इन टंकियों में सौर्य ऊर्जा से चलने वाली समरसेबल भी लगवाई जा रही है जिससे हर समय मोटर चलती रहती और लोगों को पानी भी हर समय मिलता रहता है। अब तक नगर के बैरागी के पुरवा, राजपूत नगर व कटखेरवा में टंकियों का निर्माण व पाइप लाइन विछवा कर पानी की सप्लाई प्रारम्भ की गई है। चेयरमैन द्वारा इस प्रकार से की जारही पानी की ब्वस्था से उन वार्डों की जनता बहुत खुश है।

By