उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के विकास भवन के सभागार में शुक्रवार को मुख्य विकास अधिकारी शसूरज पटेल की अध्यक्षता में अधिकारियों के साथ विकास कार्यक्रम की बैठक सम्पन्न हुई। उन्होंने आयुष्मान (गोल्डेन कार्ड), व्यक्तिगत शौचालय, पंचायत भवन, आधार कार्ड,आंगनबाड़ी केन्द्र, पोषण अभियान, प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, वृद्धा पेंशन, मनरेगा, गोशाला, खेल के मैदान, आदि बिन्दुओ में विस्तार से समीक्षा की गई। उन्होंने कहा कि गोल्डेन कार्ड बनाने का कार्य कॉमन सर्विस सेंटर द्वारा किया जा रहा है, के अलावा अब पंचायत भवन में पंचायत सहायको के माध्यम ये कार्य सम्पन्न किये जायेंगे जिससे ग्राम के लोगों को बाहर नही जाना पड़ेगा।इसमें ग्राम प्रधान का सहयोग अपेक्षित होगा। व्यक्तिगत शौचालय के जो प्रार्थना पत्र प्राप्त हो गए हैं उनका सत्यापन कराया जाये और पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित किया जाए। जिन ब्लॉकों में पंचायत भवन का कार्य चल रहा है उसमें गति लाकर पूर्ण कराये। जिन ब्लॉकों में वृद्धा पेंशन ,प्रधानमंत्री आदर्श ग्राम योजना, स्कूल के बच्चों के आधार फीडिंग जिन ब्लाकों में पूर्ण हो गई है वहा की टीम से अन्य क्षेत्रों की आधार फीडिंग 15 अक्टूबर तक हरहाल में कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने ए०डी०ओ० समाज कल्याण को निर्देश दिये की आधार फीडिंग का कार्य पूर्ण नही होगा तब किसी की अवकाश स्वीकृति न की जाए। उन्होंने समस्त सी०डी०पीओ० को निर्देश दिए कि आज ही भ्रमण करके अपने क्षेत्र के निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्र का निरीक्षण कर ले और दो सप्ताह के अन्दर निरीक्षण का प्रमाण पत्र उपलब्ध कराए और कार्यदायी संस्था आर०ई०एस० के अधिशासी अभियंता से फोन में वार्ता करके योजना के सम्बंध में जानकारी दे, यह कार्य व्यक्तिगत समझकर टीम भावना से करेंगे तभी कार्य पूर्ण होगा। उन्होंने जिला कार्यक्रम अधिकारी को निर्देश दिये कि आंगनबाड़ी केंद्रों में आर० ई० एस० द्वारा टेंडर किया गया है जिसमें विद्युत कनेक्शन करने के सम्बंध में लिखा है तो कार्यदायी संस्था द्वारा किया जाएगा इसकी जानकारी जिला कार्यक्रम अधिकारी शाम तक अधोहस्ताक्षरी को देगें। और तहसील स्तर पर बैठके कराये और बैठक का कार्यवृत्ति बनाकर रिकॉर्ड में रखे। उन्होंने कहा जिन ब्लाकों में अमृत मान सरोवर का निर्माण किया जा रहा है उसमें तेजी लाकर पूर्ण कराये। ब्लाकों में जो लक्ष्य दिया गया है लक्ष्य से कम तलाब का चिन्हीकरण है उपजिलाधिकारी को मेरी तरफ से पत्र भेजकर शत प्रतिशत चिन्हीकरण कराकर कार्य को पूर्ण कराये। मनरेगा योजना के तहत 100 दिन का रोजगार गारंटी योजना में रोजगार सहायक के साथ बैठक कराकर लक्ष्य को पूर्ण किया जाये। और गांव में खेल के मैदान बनाये जाना है आईडी जनरेट कराकर कार्य कराएं व गोशाला बनायी जानी है उसमें भी गति लाकर कार्य को पूरा कराये।
इस बैठक में परियोजना निदेशक, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी,जिला पंचायत राज अधिकारी, डी0सी0मनरेगा, जिला प्रोबेशन अधिकारी,जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला दिव्याग अधिकारी, जिला सूचना अधिकारी, डी०सी०एन०आर०एल०एम०, समस्त खण्ड विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।