उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के मलवा विकासखंड क्षेत्र की रहने वाली महिलाओं ने कलेक्ट्रेट ऑफिस पहुंचकर जिला अधिकारी महोदया को शिकायती पत्र देते हुए बताया कि उनके पास रहने को घर नही है। वह लोग छप्पर डालकर रहने को मजबूर है। बारिश के चलते खतरा बना रहता है लेकिन उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ नहीं मिला जबकि वह इस योजना के लिए पात्र भी हैं। जिसको लेकर ग्राम प्रधान से बातचीत की जाती है तो ग्राम प्रधान द्वारा सिर्फ आश्वासन दिया जाता है। वही कच्चे मकान में कई वर्षों से परिवार रह रहा है मकान गिरने की स्थिति में कभी भी हादसा हो सकता है। लेकिन उन्हें अभी तक प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ न मिल पाने के कारण पीड़ित परिवार ने डीएम को शिकायती पत्र देते हुए प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाने की मांग की है। महिलाओं का कहना था कि उन्हें पात्रता की जांच कराकर प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ दिलाया जाए। जिला अधिकारी को प्रार्थना पत्र देने वाली महिलाओं में शबनम पत्नी श्याम लाल निवासी सयपुर, गीता पत्नी सतेंद्र कुमार निवासी अबौरा, शालू पति शिव कुमार निवासी कहाई, उमा देवी पत्नी रमेश चंद्र निवासी मलवा, अखलेश पत्नी शिव चंद्र निवासी रावतपुर थाना मालवा आदि रही।

By