उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत करसवा विकासखंड बहुआ परगना आयाह शाह के ग्रामीणों ने कोटेदार के विरुद्ध घपले बाजी एवं मनमानी तरीके से राशन वितरित करने को लेकर जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा जिसमें शिकायतकर्ता के द्वारा की गई शिकायत की जांच के उपरांत भारी गड़बड़ी एवं घपले बाजी साबित होने पर कोटा निलंबित हो गया किंतु इसके पूर्व कोटेदार ने 1 माह अप्रैल 2022 का राशन पूरा का पूरा घपला कर लिया था। पीड़ित द्वारा दिनांक 19 सितंबर 2022 को जिला पूर्ति अधिकारी को शिकायती पत्र दिया लेकिन आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई। पीड़ित ग्रामीणों ने मजबूर होकर आज जिलाधिकारी को अपनी समस्याओं से अवगत कराते हुए कोटेदार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराने की मांग की और कहा उसे जेल भेज ने के उपरांत माह अप्रैल का राशन उपलब्ध कराया जाए। इस मौके पर गुलाब छोटेलाल रामप्रकाश अजय सिंह संतलाल हीरालाल जागेश्वर राजेंद्र बीके अशोक कुमार अमरपाल राजू पाल जबर सिंह रोहित लाल पारस कुमार देशराज फूल कुमार अवधेश संदीप कमल सूर्या ज्ञान सिंह उत्तम देवी गोमती शिव प्यारी रामदुलारी सुनैना देवी सुनीता देवी जगरानी जागेश्वर सहित तमाम लोग मौजूद रहे।