उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में सम्पन्न हुई। उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देश दिए कि शारदा पोर्टल पर आउट ऑफ रीच स्कूल बच्चों का सर्वे कराकर नामांकन कराये वही नगर क्षेत्र के मलिन बस्तियों में सभी खंड शिक्षा अधिकारी सर्वे कर नामांकन कराये। बच्चों का आधार वेरिफिकेशन प्रेरणा पोर्टल पर कराये । प्रेरणा पोर्टल पर आधार वेरिफिकेशन की कम प्रगति पर धाता खंड शिक्षा अधिकारी से स्पष्टीकरण लेने के निर्देश जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को दिए। उन्होंने कहा कि जिन ब्लाकों में आधार प्रमाणीकरण का कार्य की प्रगति कम है, प्रधानाध्यापकों को लगाकर सर्वे कराया जाए। उन्होंने डुप्लीकेट और सस्पेक्टेड डाटा की जानकारी ली। बच्चों और अभिभावकों का आधार लिंकेज/सीडिंग का कार्य कराए ताकि शासन से मिलने वाली धनराशि खाते में पहुंच सके। निपुण भारत योजना के तहत जिन ब्लाकों में अध्यापकों का प्रशिक्षण नही कराया गया है, प्रशिक्षण कराया जाय। कायाकल्प योजना के तहत जिन विद्यालयों में अभी तक कार्य कार्य पूर्ण नही कराये गए है खंड शिक्षा अधिकारी विशेष रुचि लेते हुए सभी पैरामीटर्स पर कार्य पूर्ण कराते हुए संतृप्त कराये। समावेशी शिक्षा के तहत विशेष आवश्यकता वाले बच्चों का चिन्हांकन, नामांकन, उनका स्वास्थ्य परीक्षण, सहायक उपकरण उपलब्ध कराते हुए सामान्य विद्यालयों में प्रवेश दिलाकर शिक्षा की मुख्यधारा से जोड़ा जाये। उन्होंने कहा कि प्रत्येक सप्ताह बुधवार को बच्चों को आयरन की गोली आदि खिलायी जाय। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी सूरज पटेल, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार कुशवाहा, प्राचार्य डायट नजरुद्दीन अंसारी, डीआईओएस देवकी सिंह, जिला कार्यक्रम अधिकारी साहब सिंह यादव, जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी जोगेन्द्र सिंह यादव, परियोजना निदेशक एमपी चौबे, जिला पूर्ति अधिकारी अभय सिंह, जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी प्रगति मिश्रा, डिप्टी आरएमओ, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी सहित समस्त खंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे ।