उत्तर प्रदेश फतेहपुर खाद्य एवं रसद विभाग की जिला स्तरीय सतर्कता समिति की समीक्षा बैठक जिलाधिकारी श्रुति की अध्यक्षता में गांधी सभागार कलेक्ट्रेट में आहूत की गई । बैठक में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत वितरित किए जाने वाले अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी योजना एवं सिंगल स्टेज डोर स्टेप डिलीवरी के बिंदुओं पर विस्तार से चर्चा की गई। सम्मानित सदस्यों द्वारा उठाए गए बिंदुओं पर समयबद्ध समाधान करने हेतु जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए । सदस्यों द्वारा पात्रों के राशन कार्ड बनाए जाने की मांग की गई, जिलाधिकारी ने ने जिला पूर्ति अधिकारी को निर्देश दिए कि लक्ष्य के सापेक्ष त्वरित कार्यवाही की जाए। सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए कि खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी की दो स्तरीय परिवहन एवं हैंडलिंग नीति को अवक्रमित करते हुए भारतीय खाद्य निगम के गोदाम से उठान कर सीधे उचित डर विक्रेताओं तक खाद्यान्न की डोर स्टेप डिलीवरी हेतु सिंगल सिंगल स्टेज परिवहन व्यवस्था और प्रभावी तरीके से किया जाए। सिंगल स्टेज में जनपद में 05 ठेकेदार(जीशान इकबाल, आदर्श इंटरप्राइजेज, सिंह हैंडलिंग ट्रांसपोर्ट, शकील अहमद, मोहम्मद अनस) संभागीय खाद्य नियंत्रक प्रयागराज द्वारा नियुक्त किये गए है । जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने बताया कि ट्रकों पर जी०पी०एस० सिस्टम लगा है जिनकी मॉनिटरिंग की जाती है और विक्रेता तक खाद्यान्न पहुचने पर उसके द्वारा एप पर ऑनलाइन रिसिविंग भी की जाती है। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, जिला खाद्य विपणन अधिकारी, प्रांजल गुप्ता, गायत्री सिंह, गीता सिंह अध्यक्ष नगर पंचायत खागा सहित संबंधित उपस्थित रहे ।

By