उत्तर फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा भैस चोरी की घटना का 24 घंटे में खुलासा करते हुये संलिप्त दो आरोपीयो को चोरी की एक भैंस व घटना में प्रयुक्त लोडर सहित गिरफ्तार किया गया।पुलिस अधीक्षक फतेहपुर श्री अनूप कुमार सिंह के निर्देशन में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान में आज 21 अगस्त को थाना सुल्तानपुर घोष पुलिस द्वारा 20 अगस्त को हुई भैंस चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत मु0अ0सं0 151/2025 धारा 303(2) बीएनएस का खुलासा करते हुये संलिप्त आरोपी शुभम केशरवानी पुत्र शिवप्रसाद केशरवानी उम्र करीब 28 वर्ष निवासी गढ़ी मानिकपुर थाना मानिकपुर जनपद प्रतापगढ व पिंकू लाल सरोज पुत्र राम सजीवन निवासी परसई थाना नबाबगंज जनपद प्रतापगढ़ उम्र करीब 25 वर्ष को एकौनागढ की ओर जाने वाली सड़क के किनारे कटरा मोड़ से गिरफ्तार किया गया। उनके कब्जे से चोरी की एक भैंस व घटना में उपयोग एक।लोडर वाहन बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर मुकदमा उपरोक्त में धारा 317(2) बीएनएस की बढोत्तरी करते हुये गिरफ्तार आरोपियो को न्यायालय रवाना किया गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By