फ़तेहपुर। राधा नगर थाना क्षेत्र के केवई गाँव के समीप अज्ञात चार पहिया वाहन की टक्कर से बाइक सवार पिता पुत्र घायल हो गए। घायल अवस्था मे उनको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहाँ डॉक्टर उनका इलाज कर रहे है। जानकारी के अनुसार ललौली थानां क्षेत्र के सिधांव गाँव निवासी भगवती प्रसाद का 35 वर्षीय पुत्र राजेन्द्र प्रसाद बाइक पर सवार घर से अपने पिता को शहर इलाज कराने आ रहा था। जब उसकी बाइक राधानगर थानां क्षेत्र के केवई गाँव के समीप पहुँची तभी अज्ञात चार पहिया वाहन उसकी बाइक को टक्कर मारते हुए निकल गया। जिससे पिता पुत्र दोनो घायल हो गए घटना की सूचना सरकारी 108 एम्बुलेन्स की दी गई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची एम्बुलेन्स ने घायलो को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जहाँ डॉक्टर उसका इलाज कर रहे है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
