उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थाना क्षेत्र के बिलंदा के समीप सोमवार की सुबह प्राइवेट एंबुलेंस की चपेट में आया ई-रिक्शा सवार अधेड़ घायल हो गया था। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। बताते चलें कि थाने के सूबेदार का पुरवा गांव निवासी स्व. रामराज का पुत्र राजेंद्र अपनी दो पुत्री सोनी व सलोनी को ई-रिक्शे में बैठाकर हसवा शादी समारोह में भाग लेने जा रहा था। इसी बीच दिल्ली से शव लेकर प्रयागराज की ओर जा रही प्राइवेट एंबुलेंस ने ई-रिक्शे को टक्कर मार दिया था। जिससे राजेन्द्र गम्भीर रूप से घायल हो गया था। डॉक्टर ने हालत गम्भीर देखते हुए कानपुर मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया था। परिजन उसको शहर के किसी प्राइवेट अस्पताल इलाज कराने लेकर चले गए। जिसकी देर शाम इलाज के दौरान मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By