उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के अढ़ावल मजरे गंगचवा डेरा गाँव में मंगलवार की सुबह एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में घर पर फाँसी के फन्दे से लटका मिला। पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर सभी पहलुओं की जांच-पड़ताल कर रही है। उधर मृतक की पत्नी ने परिवार के ही लोगों पर पति की हत्या करके शव को फांसी पर लटकाए जाने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार अढ़ावल मजरे गंगचवा डेरा गांव निवासी जैमुन निषाद का पुत्र रामरूप निषाद का शव फांसी के फन्दे पर लटका हुआ पत्नी ने देखा तो उसके होश उड़ गए। शोर-शराबा सुनकर पड़ोसी भी एकत्र हो गए। सूचना पर पहुंची थाने की पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी राजरानी ने आरोप लगाया कि उसके पति का जमीनी विवाद ससुर से चल रहा था। आए दिन दोनों के बीच कहासुनी होती थी। इसी बात से खुन्नस खाकर ससुर जैमुन निषाद, उनके भाई घसीटे, देवर अशोक समेत घर की महिलाओं ने मिलकर उसके पति की हत्या करके शव को फांसी पर लटका दिया है। ललौली थाना प्रभारी तारकेश्वर राय ने बताया कि युवक की मौत संदिग्ध प्रतीत हो रही है। उसकी पत्नी ने परिवार के ही लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच-पड़ताल कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
