उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ स्थित आब्दी फाइलिंग स्टेशन के पास बुधवार की शाम को एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार की टक्कर मार दिया। जिसके चलते मोटर साइकिल सवार दो युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई। राहगीरों की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। परिजनों को जैसे ही इसकी जानकारी हुई तो कोहराम मचा गया। जानकारी के मुताबिक लालमन पुत्र गंगाराम 29 वर्ष निवासी बदनपुर थाना रज्जेपुर जिला फर्रूखाबाद व शतेंद्र पुत्र रामौतार निवासी रामपुर मझियारा थाना बिलग्राम जिला हरदोई सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव में पानी की टंकी में बतौर मजदूरी का काम कर रहे थे।
बुधवार की शाम को अपनी मोटर साइकिल से किसी काम के सिलसिले में थाना क्षेत्र के चौकी चौराहा गए थे। काम को खत्म करने के बाद अपनी मोटर साइकिल से वापस हसनपुर कसार लौट रहे थे। लगभग शाम सात बजे जैसे ही थाना क्षेत्र के ऐरायां मोड़ स्थित आब्दी फीलिंग स्टेशन पहुंचे तभी एक अज्ञात वाहन ने मोटर साइकिल में जोरदार टक्कर मार दिया। जिसके चलते मोटर साइकिल पर सवार दोनों युवकों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
राहगीरों की सूचना पर पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने दोनों युवकों के शव को कब्जे में लेकर लिखा पढ़ी कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। थानाध्यक्ष राजेन्द्र कुमार त्रिपाठी ने बताया कि दोनो मृतक गैर जनपद के रहने वाले थे। यह लोग थाना क्षेत्र के हसनपुर कसार गांव में पानी की टंकी में बतौर मजदूरी का काम करते थे। इनके परिजनों को अवगत करा दिया गया। लिखा पढ़ी कर दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
