उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर उपकेंद्र 33/11 केवी विद्युत उपकेंद्र पावर हाउस में 18 दिन पहले 10 एएमवीए का ट्रांसफार्मर फुंक गया था। जिसमे जरौली फीडर सहित अन्य ग्रामीण फीडरो को महज 2 से 3 घंटे बिजली आपूर्ति मिल रही थी। जिसमे मंगलवार को जरौली फीडर के किसानों का गुस्सा फूट पड़ा। गुस्साए किसानों ने आज दोपहर विद्युत उपकेंद्र में आकर धरना प्रदर्शन करते हुए जेई और एसडीओ का घेराव करते हुए सभी फीडरों को बंद करवाते हुए सभी ग्रामीण क्षेत्रों के फीडरो को 18 घंटे बिजली आपूर्ति की मांग किया। जिस पर एसडीओ और जेई ने कहा कि रोस्टर बनाकर विद्युत आपूर्ति सुचारू रूप से संचालित करने का प्रयास किया जाएगा। जैसे ही राधानगर उपकेंद्र से विद्युत आपूर्ति सम्पूर्ण रूप से उपकेंद्र को मिलेगी उस हिसाब से सभी फीडरो को विद्युत आपूर्ति दी जाएगी। इस दौरान किसान जसवंत सिंह, राजा सिंह, चुन्नू गुप्ता, अंशुमान सिंह, रक्कू सिंह, आशू सिंह, मुन्ना सिंह सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By