उत्तर प्रदेश फतेहपुर सदर कोतवाली पुलिस, एसओजी व सर्विलांस टीम ने कोतवाली क्षेत्रांतर्गत चोरी की घटना का खुलासा कर दिया। जिसमें मास्टर माइंड निकला पीडित का बेटा ऑनलाइन गेम में उडाये थे लगभग 1 करोड़ 40 लाख रुपये। आज 16 जुलाई को जरिये दूरभाष प्राप्त सूचना कि थाना कोतवाली क्षेत्रांतर्गत आवास विकास कालोनी निवासी रिटायर्ड फ़ौजी के घर पर लाखों रुपयों की चोरी हो गई है जो मकान खरीदने के लिए घर पर रखे थे। इस सूचना पर तत्काल उच्चाधिकारियों द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया। घटनास्थल तीसरी मंजिल पर है। कमरे का दरवाजा बाहर से बंद पाया गया तथा कमरे के अंदर जाने का अन्य कोई रास्ता नहीं है। पुलिस अधीक्षक द्वारा घटना के शीघ्र अनावरण के लिए एसओजी, सर्विलास सहित 05 टीमों का लगाया गया था । घटनास्थल के निरीक्षण तथा परिस्थिजन्य साक्ष्यों के आधार पर पीड़ित परिवार से पूछताछ की गयी तो पाया कि हरिशंकर सिंह चौहान जो की रिटायर्ड कैप्टन है, जिनका लड़का रमन सिंह चौहान जो नेवी में कार्य करता है व माह जनवरी 2024 को घर वापस आया था। रमन से कडाई से पूछताछ की गई तो बताया कि वह लगभग 02 वर्ष से ऑनलाइन गेम डेल्टा 999 खेलता है। जिसमें वह अपने सैलरी का लगभग 80 लाख तथा पिता द्वारा जमीन खरीदने के लिये रखे लगभग 50 लाख रुपये व ऑनलाइन गेम से जीते लगभग 10 लाख रुपये हार गया है। घर रखे रुपये जब भी जरुरत पडती थी मां से चाबी लेकर निकाल लिया करता था। सोमवार को जमीन की रजिस्टरी होनी थी जिसका बयाना 7.5 लाख रुपये निकाल कर रमन द्वारा ही दिया गया था। पैसा खत्म हो जाने पर पिता जी (रि0कैप्टन) को पता न चल जाये इसलिए मां-बेटे द्वारा चोरी की झूठी खबर फैला दी गई थी।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By