उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में त्याग, बलिदान, मातम और सच्चाई का पर्व मुहर्रम बुधवार को जिले में जगह-जगह मनाया गया। इस मौके पर हिन्दू समाज के समाज सेवियो ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। और ताजिया को कंधा देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया। हथगांव कस्बे के डिघुवारा मोहल्ले के सोनार गली के पास विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी समाज सेवी भोला प्रसाद उर्फ बडकन सोनी ने मोहर्रम पर्व के अवसर पर ताजिया को कंधा देकर हिन्दू मुस्लिम एकता की मिसाल कायम किया। उन्होंने बताया कि अयोध्या बाजार मीरपारा के मुस्लिम समाज के नाइयो की ओर से प्रति वर्ष ताजिया निकाली जाती है। और लगभग 50 वर्षों से अधिक समय बीत चुका दोनों समुदायों के लोग एक साथ मिल-जुलकर मोहर्रम का त्योहार मनाते चले आ रहे हैं। और उन्होंने बताया कि कस्बे के मीरपारा सब्ज़ी बाजार चौराहे के समीप बने इमाम बाड़ा में नाइयों की ताजिया कई वर्षों से रखते चले आ रहे हैं। ताजिया को इमाम बाड़ा में रखने से लेकर उसको सुपुर्द ए खाक तक सहयोग करते हैं। तथा उन्होंने बताया कि ताजिया का कंधा के अलावा चंदे का भी सहयोग किया जाता है। वही बड़े बुजुर्ग बताते है कि हिन्दू समुदाय के लोग ताजिया गस्त दौरान खुटिया व बालूशाही आदि का लंगर लगाकर मिसाल कायम किए हुए हैं। और आपसी सहयोग व सौहार्द पूर्ण कार्य कर त्योहारों को सकुशल सम्पन्न कराते हैं। तथा समाज में अनूठा संदेश देते चले आ रहे हैं। इस ताजिया दौरान कमेटी में पूर्व सभासद मो० रफी उर्फ चुन्ना, पूर्व सभासद रेहान अहमद, इकराम कुरैशी, इस्तियाक कुरैशी, कल्लू कुरैशी, नसीम, वाहिद कुरैशी सहित अन्य समुदाय व पुलिस प्रशासन मय पुलिस बल के लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By