उत्तर प्रदेश फ़तेहपुर जिले में आज 26 जुलाई को कारगिल दिवस के अवसर पर शहीदों की याद में जिला अस्पताल रक्तकेन्द्र में दो रक्तदाताओ ने रक्तदान कर रक्तांजली अर्पित किया। सर्व फॉर ह्यूमैनिटी द्वारा चलाये जा रहे गाँव गाँव रक्तदान की पहल के तहत छिवलहा निवासी आरती देवी ने गांव में रक्तदान की पहल को लेकर
स्वेच्छिक रक्तदान करना प्रारंभ किया। वही आवास विकास कालोनी निवासी प्रांजुल ने भी स्वेछिक रक्तदान किया। जिसके लिए विभागाध्यक्ष वरद वर्धन बिसेन ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र से अशोक शुक्ला, परामर्श दाता दीपाली वर्मा, बृजेश, विनोद, कमला उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414
