उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिला पोषण समिति एवं कन्वर्जेंस विभागो की मासिक समीक्षा बैठक कलेक्ट्रेट महात्मा गांधी सभागार में जिलाधिकारी सी.इंदुमती की अध्यक्षता में संपन्न हुई। उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार के सभी इंडिकेटरो की बिंदुवार समीक्षा की। सक्षम आंगनबाड़ी केन्द्रों में रेनवाटर हार्वेस्टिंग का कार्य पूरा करा लिया गया। गर्भवती, धात्री महिलाओं, बच्चो का पोषाहार का वितरण समय से शत प्रतिशत कराया जाय एवं 0–5 वर्ष तक के बच्चों के लम्बाई व वजन का कार्य निर्धारित समय से कराया जाय, साथ ही इसकी फीडिंग पोषण ट्रैकर एप पर शत प्रतिशत कराना सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केन्द्रों पर बी0 एच0 एस0 एन0 डी0 दिवस पर महिलाओं, बच्चों की जांच, टीकाकरण का कार्य संवेदन शीलता के साथ किया जाय, इस पर निगरानी बनाए रखे। कुपोषित/अतिकुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सभी सुविधाएं मुहैया कराकर कुपोषण मुक्त कराया जाय। आंगनबाड़ी केन्द्रों के निर्माण कार्य जो शेष रह गया है, कार्यदाई संस्था (आर0ई0डी0) निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण, चरणबद्ध तरीके से कार्य में तेजी लाकर पूरा कराए। जिन आंगनबाड़ी केन्द्रों में इको फ्रेंडली बेबी शौचालय बनाया जाना है, कि नियमानुसार कार्यवाई पूरी करते हुए गुणवत्तापूर्ण समय से पूर्ण कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि हाटकुक्ड मील योजना के तहत आंगनबाड़ी केंद्रों में बच्चों को गर्म भोजन दिलाया जा रहा है कि निगरानी बनाये रखे। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीना, उपजिलाधिकारी सदर, खागा, बिन्दकी, मुख्य चिकित्सा अधिकारी, जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक डी0 आर0 डी0 ए0, डी0 मनरेगा, डी0 एन0 आर0 एल0 एम0, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी, एसीएमओ, समस्त खंड विकास अधिकारी, समस्त सीडीपीओ सहित संबंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By