उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम आदर्श पब्लिक स्कूल में विगत वर्षों की भांति इस बार भी मुंशी प्रेमचंद की जयंती पर एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राथमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष विनोद सिंह व विशिष्ट अतिथियों में कमरुल इस्लाम एवं कवि शिवशरण बंधु रहे। और विद्यालय की ओर से सभी अतिथियों को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का आगाज मां सरस्वती की वंदना तथा मुंशी प्रेमचंद जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। नौनिहालों ने अतिथियों को माल्यार्पण कर स्वागत किया।तत्पश्चात विद्यालय की होनहार छात्राओं इंशा,फलक खुशबू , शिवांगी ने स्वागत गीत प्रस्तुत किया। आज बच्चों ने साहित्य जगत के ध्रुव तारा मुंशी प्रेमचंद जी के लिए अनेकों कवियों द्वारा रचित दोहों को गाकर उनको श्रद्धांजलि दी। मुंशी प्रेमचंद जी जो एक साधारण परिवार से निकलकर विश्व विख्यात रचनाकार हुए आज उनकी 144 वीं जयंती पर विद्यालय की ओर से उनके जीवन संबंधित कई घटनाओं को बच्चों, शिक्षकों तथा अतिथियों के माध्यम से बताया गया। शिक्षाविद एवं चित्रकार कमरुल इस्लाम जीलानी ने कहा कि उन्होंने अपनी रचनाओं में उर्दू भाषा का चयन कर हिंदुस्तानी तहजीब को परिभाषित किया ही उन्होंने कहा कि हथगाम ही नहीं अपितु पूरे जिले में आदर्श पब्लिक स्कूल एकमात्र ऐसा शिक्षा संस्थान है जो प्रतिवर्ष मुंशी प्रेमचंद की जयंती समारोह आयोजित करता है। विनोद सिंह ने विद्यालय की सराहना करते हुए आदर्श परिवार को बधाई दी और कहा कि इस विद्यालय का अनुशासन अत्यंत सराहनीय है।वही कवि एवं शायर शिवशरण बंधु ने बच्चों द्वारा प्रस्तुत संक्षिप्त नाटक के मंचन को सराहा। उन्होंने बच्चों के लिए अपनी एक बाल कविता प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय की संरक्षिका जमुना देवी ने बच्चों और शिक्षकों को सफल कार्यक्रम के लिए बधाई दी। चेयरमैन अभिषेक ने विद्यालय के निरंतर प्रगति के लिए अपने स्टाफ की सराहना की और विद्यालय की हर जरूरत को पूरा करने का वादा किया। प्रबंधक चंद्र कुमार सिंह गुड्डू भैया ने बताया कि उनकी टीम में प्रत्येक सदस्य हीरा है जो विषम परिस्थितियों में भी अपनी चमक नहीं छोड़ता। इस अवसर पर शिक्षक रामबाबू शर्मा तथा प्रधानाचार्या विनती श्रीवास्तव ने भी अपने विचार प्रस्तुत किए।संचालन ऋतु और साफिया ने किया। महेश सर, विराट सर, आकाश सर, रीता मैम, ममता मैम, देवांशी मैम, राहुल सर, रेखा मैम, मोहिनी मैम, फिरदौस मैम, अनु मैम, साक्षी मैम, शालिनी मौर्य, इशिका मैम, शालिनी मैम पवन सर, करण सर, आराधना मैम, जेबा मैम तथा समस्त सदस्य मौजूद रहकर कार्यक्रम को गति देते रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By