उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खागा विद्युत वितरण खंड द्वितीय (खागा) के एक्सईएन राजेश कुमार मिश्र को पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। करीब एक वर्ष से द्वितीय खंड में तैनात एक्सईएन पर आरोप है कि उनके द्वारा बिजली के बिलों की बिलिंग में रुचि नहीं लिया जा रहा था। और न ही उच्चाधिकारियों के निर्देशों का पालन किया जा रहा था। द्वितीय खंड की बिलिंग बेहद कमजोर हो रही थी । निलंबन के साथ इन्हें बनारस कार्यालय से संबद्ध कर दिया गया।

प्रबंध निदेशक शंभू कुमार ने जारी निलंबन आदेश में कहा है कि विभागीय कार्यों में रुचि न लेने के साथ ही उपरोक्त एक्सईएन अपने मातहत अफसरों व कर्मचारियों के काम का अनुश्रवण भी नहीं करते किया गया है। जिससे विभाग हित के कार्य भी प्रभावित हैं। बता दें प्रबंध निदेशक ने छह अगस्त को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए सभी वितरण खंडों की समीक्षा भी किया था। उस दौरान उन्होंने खागा खंड के कार्य पर नाराजगी व्यक्त भी किया गया था।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

