उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर आज युवाओं ने जिले के ब्लड बैंक में रक्त की कमी को ध्यान में रखते हुए।

रक्तदान करने का संकल्प लेते हुए अपना स्वच्क्षिक रक्तदान कर लोगो को आगे आकर रक्तदान करने का शंदेश दिया।

रक्तदान से किसी का जीवन बचाया जा सकता है रक्तदान माहादान है रक्तदान करने लिए लोगो को आगे आना चाहिए।

आज अमर शहीद जोधासिंह अटैया ठाकुर दरियाव सिंह चिकित्सा महाविद्यालय फतेहपुर में आज प्राचार्य डा0 आर0 पी0 सिंह प्राक्टर डा0 प्रदीप कुमार,

पैथोलॉजी विभागऻध्यक्ष डा0 वरद वर्धन बिसेन की अध्यक्षता में रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ।

अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के रक्तदान शिविर में 13 एम०बी०बी०एस० छात्र-छात्राओं ने रक्तदान किया, रक्तदान करने वालों में

प्रांशु राय, सात्विक, अनूप, ईशा, यश, सिद्रा, मदन, नितिन, प्रशांत, फैजी उजमा, कार्तिकेय, करन रहे। डा0 वरद वर्धन बिसेन व डॉ शालिनी उपाध्याय,

डऻ0 रोशनी द्वारा रक्तदानियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डॉक्टर गामिनी, डॉ अनिरुद्ध, मंडल पी० आर० ओ० डॉ पंकज यादव,

रक्त केन्द्र से काउंसलर दीपाली वर्मा, स्वाति , राजू , सुभाष उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share