उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के ललौली थाना क्षेत्र के बरौहां गांव के समीप बाइक और ई-रिक्शा की भिड़ंत में रिक्शा चालक गंभीर रूप से घायल हो गया था। जिसको इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के बरौहां गांव निवासी स्वर्गीय अजय पाल का 40 वर्षीय पुत्र राजेश जो ई रिक्शा चालक था। वह 11 अगस्त की सुबह अपने घर से ई-रिक्शा लेकर सवारी के लिए निकला था। तभी गाँव के बाहर रोड पर कानपुर जनपद के घाटमपुर थाना क्षेत्र के कल्यानपुर गांव निवासी बाइक सवार से उसकी भिड़ंत हो गई थी।

जिसमे बाइक सवार व रिक्सा चालक सभी घायल हो गए तो सभी को इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जहाँ गम्भीर रूप से घायल रिक्सा चालक राजेश की इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पंचनामे की कार्यवाई करते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

