उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के प्राइवेट अस्पताल में भर्ती बच्ची रनवी पुत्री पुत्तन प्रसाद निवासी कैथनपुर सुसवन पोस्ट लोगाव फतेहपुर है बच्ची को कई दिनों से बुखार आने के कारण प्लेट्लेट्स व हीमोग्लोबीन कम हो गया था। जिसके चलते डॉक्टर ने बच्ची को 1 यूनिट फ्रेश रक्त ए पाजिटिव की आवश्यकता बताई।

बच्ची के यहां रक्तदान करने वाले बहुत थे लेकिन किसी का रक्त समूह बच्ची से नही मिल रहा था। निराश बैठे मरीज के तीमारदार को सर्व फॉर ह्यूमैनिटी का नंबर डॉक्टर प्रवीण प्रसून की मध्यम से मिला। जानकारी मिलते ही टीम ने देर न करते हुए केस को वेरिफाई किया

और केस को ग्रुप में डाला केस ग्रुप में डालते ही बाकरगंज निवासी काजी अब्दुल्ला रक्तदान के लिए तैयार हो गए। और देर न करते हुए रक्तकेन्द्र पहुचे और बच्ची के लिए अपना आठवा रक्तदान किया और बच्ची के जल्द स्वस्थ्य होने की दुआ की, संस्था के सेवा भाव से प्रभावित तीमारदार ने भी रक्तदान किया।

और आगे संस्था से जुड़कर रक्तदान की शपथ लिया। इस मौके में सर्व फॉर ह्यूमैनिटी से गुरमीत सिंह व रक्तकेन्द्र प्रभारी प्रवीण प्रसून उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

