उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे सुजानीपुर मोड़ के समीप एक महुआ के पेड़ से युवती की संदिग्ध अवस्था में लटकता हुआ शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फ़ैल गई। ग्रामीणों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

जानकारी के अनुसार धाता थाना अंतर्गत सरवनपुर नेदौरा गांव निवासी मुहीउद्दीन की 20 वर्षीय पुत्री इशाजहां की खागा कस्बे के नेशनल हाईवे के सुजानीपुर मोड़ के समीप महुआ के पेड़ में दुपट्टा से लटका हुआ शव मिला।जिसकी सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त उपरांत पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया।

बताया जाता है कि दिनांक 14 अगस्त 2024 को महुआ के पेड़ में लटकता शव पर राहगीरों की नजर पड़ते ही पेट्रोल में आग की तरह क्षेत्र में खबर फैलते ही देखने वालो का तांता लग गया। वही अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतका की शिनाख्त उपरांत शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजवा दिया गया है।

और उन्होंने बताया कि मृतका के भाई चांद बाबू ने बताया कि मां की डांट-फटकार से छुब्ध होकर घर से निकल आयी है। और जिसका शव आज पेड़ में लटकता हुआ है।

जिसकी अग्रिम कार्यवाहियां शुरू कर दिया गया है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share