उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के खखरेरू थाने की पुलिस ने अंतर्जनपदीय चोरी व लूट से संबंधित शातिर हिस्ट्रीशीटर वांछित आरोपी थाना क्षेत्र के खंतबा तिराहा से 400 मीटर हकीमपुर खंतबा जाने वाली सड़क के पास पुलिस मुठभेड़ में घायल हो गया। उसके कब्जे से चोरी किया हुआ 03 पेनल व 01 अवैध शस्त्र 02 खोखा कारतुस 01 जिंदा कारतूस व 17540 रुपये पुलिस ने बरामद कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल जनपद के द्वारा अपराध व अपराधियों, टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं, वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्यवेक्षण में चलाये जा रहे अभियान के में थानाध्यक्ष खखरेरू व थानाध्यक्ष हथगांव व थानाध्यक्ष धाता मय हमराह द्वारा दिनांक 18 अगस्त को रात्रि समय 23.22 बजे चेकिंग के दौरान हकीमपुर खतबा मोड तिराहा के निकट एक व्यक्ति संदिग्ध अवस्था में पेनल के साथ कहीं भागने के फिराक में गाड़ी के इंतजार में खडा था।

चेकिंग के दौरान पुलिस टीम को देखकर जान से मारने की नियत से पुलिस की तरफ फायरिंग करने लगा कि प्रतिरक्षा में पुलिस की जबावी फायरिंग में थाना क्षेत्र के हकीमपुर खन्तवा गाँव निवासी हबीबउल्ला का 42 वर्षीय पुत्र आफताब घायल हो गया। जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर उपचार हेतु नज़दीकी अस्पताल ले जाया गया। घटना के संबंध में थाने पर मु0अ0स0 137/24 धारा 109 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर विधिक कार्यवाई की जा रही है। अभियुक्त थाना क्षेत्र का कुख्यात हिस्ट्रीशीटर अपराधी है अभियुक्त के विरूध जनपद के विभिन्न थानों पर 24 से अधिक मुकदमें पजीकृत है इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

