उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हथगांम थाना क्षेत्र के बहेरा पुलिस चौकी और शाहपुर गाँव के बीच लाडलेपुर गांव की मोड पर बाइक और चार पहिया वाहन की भिड़ंत हो गई। जिसमें बाइक सवार बुआ और भतीजा घायल हो गया। घायल अवस्था में इलाज के लिए नज़दीकी स्वास्थ केंद्र पहुंचाया गया, जहां डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जानकारी के अनुसार कौशांबी जनपद के सैनी कोतवाली क्षेत्र के कानेमई गांव निवासी कमलेश की 55 वर्षीय पत्नी माया देवी अपने 20 वर्षीय पुत्र करन और 16 वर्षीय भतीजे मिथलेश पुत्र दिनेश निवासी हथगांम थानां क्षेत्र के काशिमपुर कटरा के साथ रक्षाबंधन पर अपने मायके कासिमपुर कटरा गांव आ रही थी।

जब बाइक बहेरा पुलिस चौकी और शाहपुर गाँव के बीच लाड़लेपुर गांव की मोड पर पहुंची तभी चार पहिया वाहन से बाइक की भिड़ंत हो गई। जिसमें माया देवी वह उसका भतीजा मिथलेश घायल हो गए घायल अवस्था में दोनों को इलाज के लिए हदगांव सीएससी पहुंचाया गया। जहां डॉक्टर ने सरकारी 108 एंबुलेंस से जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। वहीं जिला अस्पताल पहुंचते ही ड्यूटी पर मौजूद डॉक्टर ने मिथलेश को उपचार के बाद घर जाने की सलाह देते हुए माया देवी को जांच के उपरांत मृत घोषित कर दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

