उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में मोबाइल से अपने खाते में रुपये ट्रांसफर करने पर पति और पत्नी के बीच सुबह विवाद हुआ। विवाद के बाद पत्नी भाई को बुलाकर मायके चली गई। इससे क्षुब्ध होकर पति फांसी के फंदे से लटक गया। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मलवां थाना क्षेत्र के सहिली गांव निवासी प्यारेलाल का पुत्र मुकेश कुमार राजपूत (26) की शादी तीन साल पहले थांरियांव थानां क्षेत्र के फैजुल्लापुर गांव की गुड़िया के साथ हुई थी। गुड़िया पैर से दिव्यांग है। वह कोराईं पीएचसी में एएनम पद पर तैनात है। शादी के बाद मुकेश परिवार से अलग पहली मंजिल पर रहता था। मुकेश की मां राजरानी ने बताया कि शराब पीने में मुकेश रुपये खर्च कर रहा था। बहू ने रात को बेटे के मोबाइल से बाइक की किश्त जमा करने के लिए रुपये अपने खाते में डाल लिए थे। इसी बात पर दोनों के बीच सुबह विवाद होने लगा। विवाद पर बहू मायके चली गई। इधर, बेटे ने सुबह करीब साढ़े सात बजे पंखे के हुक में रस्सी के फंदे से लटक गया। पड़ोसी की छत से परिजन पहुंचे। परिजनों ने शव उतारा। उसकी पत्नी को सूचना दी। वही घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share