उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरिंयांव थानां क्षेत्र के हसवा कस्बे के ऐतिहासिक रानी तालाब में रक्षाबंधन के दिन दो वर्षों से चौरसिया परिवार के घर में कस्बा के ही छोटे बालक को भगवान कृष्ण के रूप में सजाया जाता है। और राष्ट्रीय मोर के ऊपर बैठा कर ढोल बाजे की धुन में भक्ति गीतों के साथ पुराने बैंक ऑफ़ बड़ौदा रोड होते हुए कस्बा के मुख्य मार्ग मैं भ्रमण करते हुए धीरे-धीरे आगे बढ़ते हुए स्टेशन रोड होते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य के बगल में ब्लॉक मुख्यालय से सटे हुए रानी तालाब में पहुंचकर बालक रूप भगवान कृष्ण को नाव में बैठ कर तालाब में घुमाया गया। वहीं गेंद खेलते खेलते तालाब के अंदर गेंद गई और भगवान कृष्ण द्वारा कालिया नाग को जल से दूर भगाया गया। कालिया नाग के पानी से दूर जाते हैं। हजारों की संख्या में मौजूद ग्रामीण भक्तों ने भगवान कृष्ण की जयकारे के साथ ही साथ भक्तों को प्रसाद भी बांटा गया। कस्बा के अंशू सिंह, प्रिशू सिंह पूर्व ग्राम प्रधान आनान्द पाल सिंह, राजू पासवान, रितेश कुमार, एवं संतोष कुमार चौरसिया तथा सैकड़ो की संख्या में मौजूद ग्रामीणों ने बताया कि दो सौ वर्षों से कस्बा में रक्षाबंधन के दिन इस श्री कृष्ण भगवान् की झाकी नगर भ्रमण और रानी तालाब में परिक्रमा करने के बाद फूलों की माला पहनाकर कर पूजा अर्चना किया जाता है। सोमवार के दिन रक्षाबंधन के दिन एक बार फिर से कृष्ण बाल लीला का मंचन किया गया। वही रानी तालाब में विशाल मेले का भी आयोजन होता है मेले में कस्बा सहित आसपास के सैकड़ो गावो से भी अधिक लोग मेला पहुंचते हैं। और बच्चे एक और जहां मेले में झूला झूलते हैं कृष्ण बाल लीला का आनंद लेते हैं। तो वही अन्य लोग मेले में जमकर खरीदारी भी करते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि सबसे खास बात यह है कि रक्षाबंधन के दिन आसपास के गांव में चाहे बारिश न हो। लेकिन कभी-कभी कस्बा के दूसरे हिस्से में बारिश नहीं होती है। लेकिन हसवा कस्बे में रानी तालाब के आसपास निश्चित ही बारिश होती है। ग्रामीणों ने कहा कि बुजुर्गों ने बताया कि वर्षों से ऐसा होता आया है और आज भी बारिश हुई है। जिसे ग्रामीण बहुत-बहुत शुभ मानते हैं। मेले के दौरान ग्राम प्रधान मो. राशिद राइन, थारियावं थाना प्रभारी अरविंद कुमार राय एवं हसवा चौकी इंचार्ज सुमित देव पाडेय भारी पुलिस बल के साथ सुरक्षा व्यवस्था में तैनात रहे। वही हजारों की संख्या में भीड़ मौजूद रहीं।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

