उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र के खलीफापुर गाँव में सोमवार की रात युवक की ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। मृतक के पिता ने गांव के ही एक युवक पर लूटपाट करने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार खलीफापुर गांव निवासी रामनरेश का 22 वर्षीय पुत्र महेंद्र कुमार पटेल सूरत में नौकरी करता था। बताते हैं कि रक्षाबंधन के पर्व पर वह गांव के ही गोरे पुत्र पप्पू के साथ घर आया था। रात उसकी गांव के समीप ही ट्रेन की चपेट में आ जाने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता रामनरेश ने बताया कि रक्षाबंधन के पर्व पर वह घर आया था। इससे पहले ही गांव के रहने वाले गोरे ने अपने कुछ साथियों के साथ उसके साथ मारपीट की। उसके पास रखा पैसा, मोबाइल व अन्य सामान लूट लिया। रात दस बजे पुत्र उसके पास आया और बताया कि उसे बचा लो और सामान दिलवा दो। पिता ने जब जानकारी किया तो उसने कुछ नहीं बताया। साथ में आए युवक ने बताया कि गोरे ने इसके साथ मारपीट की है। पिता के अनुसार सुबह चलकर उसके घर जाकर कहेंगे। लेकिन रात में ही पुत्र उठा और ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर लिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

