उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर थाना क्षेत्र के सोनवरसा गाँव में संदिग्ध अवस्था में युवक ने ज़हरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर लिया। मृतक के पिता ने ससुरालीजनों पर मारने-पीटने का आरोप लगाया है। जानकारी के अनुसार सोनवरसा गांव निवासी रामकृपाल का 30 वर्षीय पुत्र पंकज ने सोमवार की दोपहर ज़हरीला पदार्थ खा लिया। हालत बिगड़ने पर उसे प्राइवेट अस्पताल ले गए। जहां ठीक न होने पर परिजन उसे कानपुर ले जा रहे थे। तभी रास्ते में उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पोस्टमार्टम हाउस में मृतक के पिता रामकृपाल ने बताया कि वह अपनी पत्नी अंशू देवी व बच्चों को रक्षाबंधन के पर्व पर ससुराल छोड़ने गया था। तभी किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। जिस पर पुत्र के साले सुनील, छोटू व सुरेंद्र ने उसे बुरी तरह मारापीटा। जिससे उसने आत्मग्लानी में घटना को अंजाम दे दिया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

