उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थरियांव थानां क्षेत्र के हसवा कस्बे के चौधराना मोहल्ले में सोमवार के दिन चेहल्लुम का जूलुस हरा हाता और लाल हाता से शुरू किया गया। जिसमें पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मोहम्मद साहब के नवासे हज़रत इमाम हुसैन सहित कर्बला के 72 शहीदों का चेहल्लुम (चालीसवाँ) लाल हाता और हरे हाता में मनाया गया। सोमवार को चेहल्लुम का जुलूस शुरू होने से पहले एक मजलिस का आयोजन किया गया। जिसको ज़ाकिरे अहलेबैत अलमदार हसनैन ने खिताब किया। मजलिस के बाद या हुसैन की सदा के साथ ताज़िये का जुलूस मे बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने हिस्सा लिया।

ताज़िये का जुलूस लाल हाता से शुरू होकर हरा हाता और बाजार होता हुआ कर्बला में शाम के 5 बजे समाप्त हो गया। जुलूस के दौरान अज़ादारों ने नौहाख्वानी कर सीनाजनी किया। जुलूस और मजलिस का आयोजन अंजुमन इमामिया के बैनर तले किया गया। इस अवसर पर क़ैसर हँसवी ने दर्द भरे नौहे पेश किया। चेहल्लुम के पूर्व संध्या पर लाल हाता में एक मजलिस का आयोजन कर देर रात तक कर्बला के शहीदों को याद किया गया। चेहल्लुम की पूर्वे संध्या पर आयोजित मजलिस को ज़ाकिरे अहलेबैत हुसैन रिज़वी ने खिताब किया। इस मौके पर हुसैन रिजवी, कैसर हंसवी, सरवर हाशमी, आसिफ, कासिम सहित सैकड़ों लोग मौहजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share