उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली पुलिस द्वारा 04 चोरी की मोटर साइकिल सहित दो शातिर चोरों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के निर्देशन व अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्र के पर्यवेक्षण एवं क्षेत्राधिकारी खागा के नेतृत्व में वांछित/वारण्टियों की गिरफ्तारी व अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में आज 26 अगस्त को खागा पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान जरिये मुखबिर सूचना पर 02 शातिर मोटर साइकिल चोरों सादिक उर्फ राजा पुत्र मोहम्मद अनीस उम्र 25 वर्ष निवासी सलेमपुर मजरे कल्लनपुर थाना खागा व संजय साहू पुत्र शंकर लाल साहू उम्र 28 वर्ष निवासी प्रेम नगर थाना सुल्तानपुर घोष को चार अदद मोटर साइकिल चोरी की व एक तमंचा मय कारतूस 315 बोर के साथ गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना स्थानीय पर मु0अ0स0 245/24 धारा 317(2)/318(4)/336(3)/338 बीएनएस व 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार आरोपीयो को न्यायालय भेजा गया।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

