उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के जहानाबाद थानां क्षेत्र के मुगल रोड़ से पताली देवी मंदिर जाने वाली रोड़ पर नाले पर नहर पुलिया के पास शातिर गौकश/गैगेस्टर पुलिस मुठभेड़ में घायल 01 अदद तमंचा, 02 अदद खोखा कारतूस, 02 अदद जिंदा कारतूस, 02 अदद लोहे की छुरी, 01 अदद कुल्हाडी, 2 अदद रस्सी नायलोन व 400/-रुपये पुलिस ने बरामद किया। पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल के द्वारा अपराध व अपराधियों व टॉप टेन अपराधियों तथा माफियाओं व वांछित व पुरस्कार घोषित अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे अभियान के अनुपालन में एवं अपर पुलिस अधीक्षक के निकट पर्वेक्षण में व पुलिस उपाधीक्षक बिंदकी के निर्देशन में आज 26 अगस्त को समय करीब 02.00 बजे थाना जहानाबाद पुलिस व एसओजी टीम की संयुक्त टीम मुगल रोड पर चेकिंग कर रहे थी। तभी मुखबिर ने सूचना दिया कि एक शातिर गौकश , गौकशी के फिराक में है व उसके पास गौकशी के उपकरण भी है। इस सूचना पर थाना पुलिस व एसओजी टीम आगे बढ़ती है तो सामाने टार्च की रोशनी दिखायी दे रही थी, गौकश ने पुलिस को अपने तरफ आते तथा अपने आप को घिरता देख पुलिस पार्टी पर लक्ष्य कर फायर करने लगा आत्मरक्षार्थ जबाबी फायरिंग में अभियुक्त राजा उर्फ दन्ना पुत्र मुख्तार निवासी रज्यौडा कस्बा व थाना जहानाबाद उम्र करीब 25 वर्ष घायल हो गया, जिसको पुलिस द्वारा हिरासत में लेकर इलाज हेतु नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। आरोपी एक गैगेस्टर व शातिर गौकश है। जिसके विरुद्ध थाना स्थानीय पर 07 से अधिक मुकदमें पंजीकृत है। इसकी गिरफ्तारी से अपराध व अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगेगा।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By

Share
Share