उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की खागा कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता के समीप रविवार की देर रात अनियत्रित बाइक सवार युवक गिरकर गम्भीर रूप से घायल हो गया। जिससे युवक की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी। जानकारी के अनुसार सुल्तानपुर घोष थाना क्षेत्र के नयापुरवा गांव निवासी रामभवन का 21 वर्षीय पुत्र दिनेश रविवार की रात लगभग नौ बजे बाइक से खागा किसी काम से जा रहा था। जैसे ही वह कोतवाली क्षेत्र के नौबस्ता के समीप पहुचा तभी अनियत्रित होकर बाइक गिर जाने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गयी। सूचना पाकर मौके पर पहुची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद से मां फूलकुमारी का रो-रोकर बुरा हाल है। हादसे की जानकारी पोस्टमार्टम हाउस में चचेरे भाई श्यामबाबू ने दी है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

