उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के गाजीपुर कस्बे में हर वर्षों की तरह इस वर्ष भी बड़ी धूमधाम से गाजीपुर बहुआ संपर्क मार्ग पर स्थित मंदिरवां अखाड़ा मैदान में अनंत चतुर्दशी के शुभ अवसर पर ऐतिहासिक दंगल के पहले दिन दर्जनों पहलवानों की कुश्तियां संपन्न हुआ। जिसमें महाराष्ट्र से महिलाओं जबरदस्त दांव पेंच से कुश्ती काफी तक एक दूसरे को पटखनी दे रही थी। और आखिरी में दोनों महिला पहलवानों की कुश्ती बराबर टक्कर होने के कारण दोनों पहलवानों को ईमान दिया है। चांदी के गुर्ज की कुश्ती जिले के पहलवानों के लिए रही।जिसमे केवल एक नाम अंकुर पहलवान शाहीपुर फतेहपुर का आया। जिसे बिना लड़े ही अपने नाम चांदी का गदा कर फतेहपुर केसरी का खिताब हासिल किया।इस मौके पर मुख्य अतिथि अयाह शाह विधायक विकास गुप्ता रहे विधायक के द्वारा अंकुर पहलवान को चांदी का गदा भेट किया गया।इस मौके में मौजूद कमेटी के लोगो में ग्राम प्रधान कु विक्रम प्रताप सिंह , सुरेश परमार, उमाकान्त तिवारी, आनंद तिवारी, देवनारायण, ज्ञान चन्द्र, मुकेश बाल्मिकी, संतराम, रमेश, भोला मिश्रा, बेटू परमार, छोटू परमार, आदि लोग मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By