उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के थाना थरियांव क्षेत्र के चक बरारी गाँव निवासी पार्थ गुप्ता जो कि सदर कोतवाली क्षेत्र के सिविल लाइन स्थित महर्षि विद्या मंदिर में बारहवीं कक्षा का छात्र है। वही सदर कोतवाली क्षेत्र के एक सपा नेता की पुत्री भी इसी स्कूल की छात्रा है। सपा नेता ने बताया पार्थ गुप्ता मेरी पुत्री को सनेस्टराग्राम के माध्यम से बारबर बेहूदा मैसेज भेजा करता था मेरी पुत्री ने दो बार पार्थ गुप्ता की आईडी ब्लाक किया जब भी वह नही माना तो इसकी जानकारी मेरी पुत्री ने अपने भाई को दी उसके भाई ने फोन पर पार्थ गुप्ता को समझाया नही मानने पर मेरे बेटे ने स्कूल में इसकी लिखित शिकायत किया। स्कूल में शिकायत करने पर पार्थ गुप्ता मेरे बेटे से खुंन्नश के चलते एक दिन स्कूल से छुट्टी होने के बाद वह बस से घर जा रहा था। रास्ते मे जाम लगा हुआ था उसी समय वही से मेरा बेटा भी निकल रहा था। मेरे बेटे को देखते ही पार्थ गुप्ता मेरे बेटे से उलझ गया और लड़ाई पर आमादा हो गया। वही थोड़ी दूर मैं भी मौजूद था। मैं अपने बेटे को डांट कर घर ले गया। पार्थ गुप्ता ने मेरे बेटे के खिलाफ पुलिस को एक शिकायती पत्र दे दिया पुलिस ने मेरे बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है।


वही जब मैं पार्थ गुप्ता द्वारा मेरी पुत्री को भेजे गए बेहूदा मैसेज के प्रिंट निकलवा कर सारे साक्ष्य के साथ पार्थ गुप्ता के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराने पुलिस के पास गया तो मेरी एफआईआर लिखने से इंकार कर दिया। जिससे मेरी पुत्री काफी डरी हुई और दहशत में है और पार्थ गुप्ता के डर की वजह से उसने स्कूल जाना भी छोड़ रखा है। इस वर्ष वह इंटर की छात्रा है और उसका बोर्ड का एग्जाम होना है इस घटना से उसकी पढ़ाई बाधित हो रही है। इस सम्बंध में मेरी पत्नी द्वारा पुलिस अधीक्षक को एफआईआर दर्ज करवाने के लिए प्रार्थना पत्र दिया गया है। उनके द्वारा कार्यवाई का अस्वासन मिला है।

पार्थ गुप्ता ने मीडिया को बताया कि हमारे साथ एक सपा नेता के लड़के ने मारपीट कर अपहरण करने का प्रयास किया है। एक सप्ताह बीतने के बाद हमारी एफआईआर लिखी गई है। अब एफआईआर दर्ज होने के बाद भी पुलिस कार्यवाई नही कर रही है। घटना की वजह यह थी कि मेरी आईडी हैक कर सपा नेता की लड़की को कोई स्नेस्ट्राग्राम से बेहूदा मैसेज भेजता था जिसकी शिकायत सपा नेता के लड़के ने स्कूल प्रिंसिपल से किया था। वह बात स्कूल में खत्म हो गई थी। उसके बाद सपा नेता के लड़के ने मेरे साथ घटना को अंजाम दिया है।

By