उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की धाता नगर पंचायत के अब्दुल कलाम में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन डाक्टर राजेंद्र कुमार के नेतृत्व में किया गया। और इस शिविर में ग्रामीणों को बीमारियों से बचाव हेतु जानकारी दी गई। तथा शिविर में विभिन्न बीमारियों के लगभग 90 मरीजों की जांच उपरांत उपचार किया गया। शिविर में ग्रामीणों को स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारी होते हुए अधीक्षक डाॅ. राजेंद्र कुमार ने बताया कि अब्दुल कलाम नगर के चमरौली मुहल्ले में स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों का परीक्षण उपरांत उपचार किया गया। और उन्होंने बताया कि शिविर में डॉक्टरों की टीम के माध्यम से ग्रामीणों के स्वास्थ्य की जांच कर दवा वितरित की गयी। तथा उन्होंने बताया कि शिविर में कुल 90 मरीजों को उपचार दिया गया। इसमें ज्यादा तर बुखार खांसी-जुकाम और शरीर में खुजली होने के मरीजों को दवा दी गयी। तथा इसके अलावा एक हफ्ते से आ रही खांसी को लेकर कुछ लोगों के बलगम की जांच के लिए अस्पताल बुलाया गया। इस मौके पर समाजसेवी मोहम्मद कलीम, डॉक्टर मानोज कुमार एल, एलटी जितेन्द्र सिंह रामेश्वर त्रिपाठी सहित वार्डवासी मौजूद रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414