उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के असोथर थाना क्षेत्र के सातों पीत गांव में कल देर शाम गांव से दूर स्थिति पटाखा फैक्ट्री में दीपावली के लिए पटाखा तैयार करते समय विस्फोट से बारूद के ढेर में आग लग गई। आग लगते ही पिता – पुत्र,भतीजा सहित गंभीर रूप से झुलस गए जिन्हें ग्रामीणों द्वारा अस्पताल पहुंचाया गया। गंभीर रूप से घायल पिता और पुत्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। गंभीर रूप घायल हुए भतीजा का इलाज किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के सातों पीत गांव में मूल रूप से खागा निवासी चांद बाबू काफी लंबे अरसे से सातों पीत गांव में एक कोठरी में परिवार के सदस्यों के साथ पटाखा बनाने का कारोबार करता था। कल दोपहर को भी अपने बेटा, भतीजे के साथ भारी मात्रा में बारूद का ढेर फैलाकर पटाखे की बाती बनाने का काम कर रहा था । और अचानक बाती काटते ही बारूद के ढेर में आग लग गई। जिसे 50 वर्षीय चांद बाबू व 14 वर्षी बेटा आसियान 16 वर्षीय भतीजा फैज गंभीर रूप से झुलस गए। बारूद के ढेर में आग लगते ही तेज धुआं उठने के बाद ग्रामीण मौके की तरफ दौड़े तब तक तीनों गंभीर रूप से झुलस चुके थे। और जंगलों की तरफ भाग कर अपनी जान बचाने के लिए विवश थे देर रात चांद बाबू और उनके बेटे ने इलाज के दौरान मौत हो गई है। और गंभीर रूप घायल भतीजा फैज का इलाज अस्पताल में चल रहा है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस अधीक्षक धवल जयसवाल एडिशनल एसपी विजय शंकर मिश्रा, सीओ अरूण कुमार राय, सहित जिले के आलाअधिकारी मौके पर पहुँच कर घटना की जांच पड़ताल की जा रही है।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By