उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले की सदर कोतवाली क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का खून से सना शव सुनसान सड़क पर पड़ा मिला। कोतवाली क्षेत्र के चौफेरवा पावर हाउस के पास राहगीरों ने जब देखा, तो तुरंत पुलिस को सूचना दिया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस अब महिला की शिनाख्त के प्रयास में है और सोशल मीडिया पर उसकी फोटो डाल कर पहचान कराने में जुटी है। सूचना मिलते ही अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा और डीएसपी सुशील कुमार दुबे पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस जांच के दौरान पाया गया कि महिला के चेहरे और नाक पर गहरे चोट के निशान थे, जिससे खून बह रहा था। प्रारंभिक जांच में महिला की उम्र 26 साल आंकी गई है। अपर पुलिस अधीक्षक विजय शंकर मिश्रा ने बताया, महिला के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की गहराई से जांच की जा रही है। पहचान के लिए प्रयास जारी हैं। फिलहाल घटनास्थल के आसपास कोई सीसीटीवी कैमरा नहीं मिला, जिससे जांच में मुश्किल आ रही है। रात 11 बजे के करीब शव मिलने की सूचना पुलिस को दी गई थी। पुलिस टीम हत्या के कारणों और अपराधियों का पता लगाने के लिए सक्रिय हो गई है। इलाके में दहशत का माहौल है और लोग इस घटना के पीछे की सच्चाई जानने का इंतजार कर रहे हैं। पुलिस की टीमें हर बिन्दु पर जांच कर रही हैं ताकि जल्द से जल्द मामले का खुलासा हो सके।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By