उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले में विगत वर्ष की भांति इस वर्ष भी जनपद न्यायाधीश, जिला प्रशासन और बार एसोसिएशन की सहभागिता से त्रिदिवसीय बैडमिंटन चैम्पियनशिप (MBC) 2024 का समापन स्पोर्टस स्टेडियम शांतिनगर मे जिला जज रंणन्जय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में हुआ, बैडमिंटन कोर्ट में बार के अध्यक्ष राकेश वर्मा की देखरेख में विजेताओं को पुरास्कार वितरण किया गया, जिला जज टीम, एसपी टीम, बार एसोसिएशन टीम, जिलाधिकारी टीम को उपस्थित जिला जज रणंजय सिंह, जिलाधिकारी रविन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल,मुख्य विकास अधिकारी पवन कुमार मीणा द्वारा ट्रॉफी दी गई, वहीं जूडिशल टीम और पुलिस टीम के साथ बैडमिंटन खेलकर समापन किया। बैडमिंटन चैंपियनशिप का आयोजन २अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गाँधी की जयंती के अवसर पर जिला बार एसोसिएशन द्वारा किया गया था।
बैडमिंटन चैंपियनशिप का मुख्य उद्देश्य खेल के माध्यम से न्याय पालिका, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन का आपस में समन्वय स्थापित हो और सब मिलकर बेहतर तरीके से एक दूसरे के साथ सामंजस्य स्थापित कर कार्य करें। जिला बार एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मुख्य अतिथि, विशिष्ट अतिथियों का बुके देकर स्वागत किया। इस अवसर पर जनपद न्यायाधीश रणंजय कुमार वर्मा, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व) , अपर जिलाधिकारी न्यायिक, डीएलएसए सचिव/एडीजे, अध्यक्ष जिला बार एसोसिएशन राकेश वर्मा, महामन्त्री बचानी लाल एवं समस्त न्यायिक अधिकारियों सहित सम्बंधित उपस्थित रहे।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414