उत्तर प्रदेश फतेहपुर जिले के हसवा विकास खंड क्षेत्र के सातों जोगा, सातों सुल्तानपुर, सातों पीत, नरैनी, औरई, बहरामपुर, टीकर, गेडूरी, रसूलाबाद, सहित सातों धरमपुर गाँव में लगभग 10 वर्षों से लगातार मां दुर्गा माता को स्थापित करते हुए पाडालों में सुबह और शाम को आरती और पूजन भक्तों द्वारा किया जा रहा है। भक्तों के मन की हर मुराद मां के दरबार में मिलती। कस्बा सहित ग्रामीण क्षेत्रों में सजे भव्य देवी पंडालों व मंदिरों में आज सख्त जगत जननी मां जगदंबे के जयकारे गूंजते रहे सुबह शाम की आरती में पूजा अर्चना के लिए भारी संख्या में पुरुष महिलाएं व बच्चे पहुंचकर मां के चौथे स्वरूप कुष्मांडा की आरती और पूजा अर्चना करते हुए मां से आशीर्वाद लिया जा रहा है। सातों धरमपुर गाँव में मां दुर्गा कमेटी में सजे पूजा पंडाल में देवी भक्तों ने श्रद्धा भाव से पहुंचकर मां के चौथे स्वरूप कुष्मांडा का श्रंगार कर पूजा अर्चना की तथा प्रातः काल व सायंकाल मे होने वाली मां की आरती में सैकड़ो की तादाद में स्त्री पुरुष व बच्चे पंडालों में पहुंचकर आदि शक्ति जगत जननी जगदंबे मां की पूजा अर्चना की तथा आरती उतार कर प्रसाद वितरण किया। मां के दरबार में महिलाओं ने ढोलक और मजीरा की थाप पर देवी माँ देवी गीत सुनाया जाता है। इस अवसर पर छोटे-छोटे बच्चों ने भक्ति से ओत-प्रोत विभिन्न देवी देवताओं की झांकियां प्रस्तुत करते रहते हैं। बच्चों के देवी गीत प्रस्तुत करने से भक्त भी आनन्दित हो जाते हैं। इस मौके पर शिक्षक सोनू सिंह चंदेल, दूर्गेश, दीप, शुभम, धर्मैद, आदित्य, अनुज, विकास, नीलू, नंदी राज, शिवम, लल्लन सिंह, रिशू सिंह आदि भक्तों की मौजूदगी रहती।
नोट:- पूरे महीने का विज्ञापन बुक कराए कम कीमत में सम्पर्क करें। 9044684414

By